कंप्यूटर क्या है ? - पूरी डिटेल हिंदी में | Hackers Carnival

 


कंप्यूटर क्या है ?

संसार में शायद ही कोई ऐसा पढ़ा-लिखा व्यक्ति होगा, जिसने कंप्यूटर का नाम न सुना हो. ज्यादातर लोग कंप्यूटर
! एक ऐसी मशीन मानते हैं, जो सब कुछ कर सकती है. हालांकि यह कहना तो सही नहीं होगा कि कंप्यूटर सब
कुछ कर सकता है, परन्तु इसमें संदेह नहीं कि वह बहुत कुछ कर सकता है और वह भी बहुत तेजी से तथा सही-सही.
यही कारण है कि दुनिया में कंप्यूटरों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इस पुस्तक में आप पढ़ेंगे कि कंप्यूटर वास्तव

_ में क्या है, वह क्या-क्या काम कर सकता है और उसके द्वारा काम किस प्रकार कराए जाते हैं.
ु सबसे पहले तो यह समझना जरूरी है कि कंप्यूटर  एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जैसे कि इलेक्ट्रानिक
कैलकुलेटर होते हैं. कैलकुलेटरों पर हम जोड़ना, घटाना आदि अंकगणितीय क्रियाएं करते हैं, जबकि कंप्यूटर पर हम
इन क्रियाओं के अलावा भी बहुत से काम करते या कराते हैं. इन कामों को डाटा प्रोसेसिंग 
कहा जाता है. डाटा प्रोसेसिंग को समझने के लिए डाटा को समझना जरूरी है.

डेटा 

किसी वस्तु के बारे में किसी तथ्य या जानकारी को 'डाटा' कहा जाता है. उदाहरण के लिए, जिस पेन से हम लिखते
हैं, उसके बारे में कई जानकारियां दी जा सकती हैं, जैसे पेन का वजन, उसका रंग, उसकी लम्बाई, उसकी कीमत,
बनाने वाली कम्पनी का नाम आदि. इसी प्रकार किसी विद्यार्थी (304७7) के बारे में ये बातें जानी जा सकती हैं-
नाम, रोल नं., जन्मतिथि, पिता का नाम, कक्षा, लिए गए विषय, घर का पता आदि. ये सभी बातें डाटा के
उदाहरण हैं.
डाटा मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं- संख्यात्मक (॥७॥७॥०) तथा चिह्नात्मक अंकों से बने हुए डाटा को संख्यात्मक डाटा कहा जाता है, जैसे रोल नं., लम्बाई, प्राप्तांक, मूल वेतन आदि.

._ संख्यात्मक डाटा में हम केवल 0, ।, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 तथा 9 इन दस आंकों का प्रयोग करते हैं और इनके
साथ दशमलव बिन्दु (.), धन (+) और ऋण (-) चिह्नों का भी प्रयोग कर सकते हैं. जोड़ना, घटाना, गुणा करना,
भाग देना आदि गणितीय क्रियाएं केवल संख्यात्मक डाटा पर की जा सकती हैं. चिह्मात्मक डाटा उस डाटा को कहा
जाता है जिसमें अक्षरों तथा अंकों सहित किसी भी चिह्न का प्रयोग किया जा सकता है, जैसे घर का पता, किसी पुस्तक
का शीर्षक, कोई पत्र या लेख, किसी कम्पनी का नाम आदि. चिह्नात्मक डाटा पर जोड़ना, घटाना आदि गणितीय क्रियाएं
नहीं की जा सकतीं, परन्तु हम उनकी जांच या तुलना  कर सकते हैं.
उपयोग के अनुसार डाटा अन्य प्रकार के भी होते हैं, जिनके बारे में आप आगे पढ़ेंगे. कंप्यूटर में सभी प्रकार के
को पढ़ा जा सकता है, उसे स्टोर किया जा सकता है और छापा भी जा सकता है.

जानकारी

हमारे पास बहुत प्रकार के डाटा का भंडार होता है, परन्तु वह सारा हमारे लिए हमेशा उपयोगी नहीं होता, क्योंकि
अलग-अलग बिखरे हुए अव्यवस्थित तथ्य हैं, जिनसे कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता. उदाहरण के लिए, किसी
वाले लड़कों की अलग-अलग उम्र हमारे लिए डाटा है, परन्तु हमें उस कक्षा की औसत उम्र । जरूरत है. यह हमारे लिए उपयोगी है. उपयोगी डाटा को कंप्यूटर की भाषा में 'सूचना' कहा जाता है. हम
ही इसलिए करते हैं कि उसमें से सूचना निकाल सकें. इसके लिए हमें डाटा पर कुछ विशेष क्रियाएं करना है|



तो अंत में मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा कृपया अपने सभी दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें।

Post a Comment

0 Comments